श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को लंका प्रीमियर लीग (LPL) मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त चोट लग गई थी जिसके चलते उनके 4 दांत टूट गए थे। इस दौरान वो काफी दर्द में दिखे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सेहत को लेकर ताजा अपडेट दिया। इस चोट के बावजूद चमिका अगले मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।
चमिका करुणारत्ने ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोर पर खुद की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, दुर्घटना में 4 दांत खो दिए लेकिन अब वो वापस आ गए हैं, मुझे 30 टांके भी लगे हैं लेकिन फिर भी थोड़ा हंस सकता हूं। मैं पहले से भी ज्यादा मज़बूती के साथ मुस्कान के साथ पालेकेले में वापसी करूंगा, जल्दी मिलता हूं।'
करुणारत्ने की इस इंस्टा स्टोरी में देखा जा सकता है कि करुणारत्ने के होंठ सूजे हुए हैं और चोट के कुछ निशान भी मौजूद हैं। इस स्टोरी को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और वो इस जूझारू खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये घटना मैच के चौथे ओवर में हुई थी, जब कार्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हवाई शॉट खेला था और चमिका करुणारत्ने कवर से भागते हुए कैच लपकने के लिए दौड़े थे, इस दौरान करुणारत्ने के चेहरे पर गेंद लग गई, जिससे उनके चार दांत टूट गए।
