'4 दांत टूटे हैं और 30 टांके लगे हैं लेकिन फिर भी थोड़ा सा हंस सकता हूं'
श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने कैंडी फाल्कन्स और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान कैच लेते वक्त अपने चार दांत गंवा बैठे थे लेकिन अब उन्होंने इस घटना के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को लंका प्रीमियर लीग (LPL) मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त चोट लग गई थी जिसके चलते उनके 4 दांत टूट गए थे। इस दौरान वो काफी दर्द में दिखे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सेहत को लेकर ताजा अपडेट दिया। इस चोट के बावजूद चमिका अगले मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।
चमिका करुणारत्ने ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोर पर खुद की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, दुर्घटना में 4 दांत खो दिए लेकिन अब वो वापस आ गए हैं, मुझे 30 टांके भी लगे हैं लेकिन फिर भी थोड़ा हंस सकता हूं। मैं पहले से भी ज्यादा मज़बूती के साथ मुस्कान के साथ पालेकेले में वापसी करूंगा, जल्दी मिलता हूं।'
Trending
करुणारत्ने की इस इंस्टा स्टोरी में देखा जा सकता है कि करुणारत्ने के होंठ सूजे हुए हैं और चोट के कुछ निशान भी मौजूद हैं। इस स्टोरी को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और वो इस जूझारू खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये घटना मैच के चौथे ओवर में हुई थी, जब कार्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हवाई शॉट खेला था और चमिका करुणारत्ने कवर से भागते हुए कैच लपकने के लिए दौड़े थे, इस दौरान करुणारत्ने के चेहरे पर गेंद लग गई, जिससे उनके चार दांत टूट गए।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें करुणारत्ने को खून से लथपथ देखा जा सकता है। फिलहाल अगर लंका प्रीमियर लीग से हटकर बात करें तो श्रीलंका का ये स्टार ऑलराउंडर दसून शनाका की टीम का एक प्रमुख खिलाड़ी बन चुका है। करुणारत्ने ने अब तक लंकाई टीम के लिए 18 वनडे और 38 टी-20 मैच खेले हैं। अगले महीने जब श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करेगी तो वहां भी करुणारत्ने अपनी टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।