Advertisement

चेन्नई को हराकर हमने बेहतर शुरूआत की- टेन डोइशे

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन पारी खेलकर कोलकाता को जीत

Advertisement
Ryan ten Doeschate
Ryan ten Doeschate ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 08:30 AM

हैदराबाद, 18 सितम्बर (हि.स.) । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन पारी खेलकर कोलकाता को जीत दिलाने वाले आंद्रे रसेल की तारीफ करते हुए उनके साथी बल्लेबाज टेन डोइशे ने कहा कि उनकी टीम के लिये जीत जरूरी थी क्योंकि आने वाली चुनौतियां कठिन होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘अभी करो या मरो की स्थिति नहीं है। फिलहाल एक या दो मैच हारने से कुछ नहीं बिगड़ेगा। चेन्नई शायद सबसे मजबूत टीम है लिहाजा उसे हराकर हमने बेहतर शुरूआत की।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 08:30 AM

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन यह चैम्पियंस लीग है जिसमें सारी टीमें मजबूत हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत से। कोई भी मैच आसान नहीं होंगे लिहाजा हर मैच जीतना अहम है।’’ टेन डोइशे ने कहा, ‘‘ रसेल ने बेहतरीन पारी खेली। उसने छह ओवर में उनसे मैच छीन लिया। मैं उसके प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं क्योंकि उसने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शानदार खेल दिखाया था। आईपीएल में उसे इतने मौके नहीं मिले लेकिन हमने उसे नेट पर बल्लेबाजी करते देखा और वह शानदार फार्म में है।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement