India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खास नहीं रही औऱ 47 रन के कुल स्कोर तक बाबर आजम औऱ इमाम उल हक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने मिलकर पारी को थोड़ा संभाला और 104 रन की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान रनों की रफ्तार बहुत धीमी रही।
साउद ने 76 गेंदों में पांच चौकों क मदद से 62 रन की पारी खेली, वहीं रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन बनाए। खुशदिल शाह 39 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन ही बना पाई।
Pakistan all out for 241
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 23, 2025
Full Scorecard @ https://t.co/OT0EWMLCrt#IndvsPak #ChampionsTrophy pic.twitter.com/CISBRLFJc8