टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत से Champions Trophy 2025 पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,अब पाकिस्तान की उम्मी (Image Source: AFP)
Champions Trophy 2025 Points Table:भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमाफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। भारत की इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल मे उलटफेर हुआ है।
भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है औऱ टीम के चार पॉइंट्स हो गए हैं और उसका नेट रनरेट+0.647 हो गया है और टीम ग्रुप ए में पहले नंबर पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।