Chanderpaul may not renew contract as USA senior women's & U19 teams head coach post U19 Women's T20 (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर यूएसए क्रिकेट में एक बड़े घटनाक्रम के तहत देश की सीनियर महिला और अंडर-19 टीमों के मुख्य कोच शिवनारायण चंद्रपॉल के दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के बाद अपने अनुबंध को आगे ना बढ़ाने की उम्मीद है।
यूएसए क्रिकेट द्वारा 14 दिसंबर को अंडर-19 महिला विश्व कप के पहले सीजन के लिए अंडर-19 महिला टीम की घोषणा करने के बाद, गीतिका कोडाली को कप्तानी दी गयी है।
चंद्रपॉल और यूएसए क्रिकेट हॉल आफ फेमर, मल्टी-डिसिप्लिन कोच जतिन पटेल मंगलवार को अटलांटा क्रिकेट लीग (एसीएल) के वार्षिक डिनर में उपस्थित थे और उन्होंने यूएसए क्रिकेट कोचिंग और भविष्य के बारे में बातचीत की।