Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम में कुछ फेरबदल किया जा सकता है : क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए टीम के बल्लेबाजी क्रम में

Advertisement
Michael Clarke
Michael Clarke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 13, 2015 • 05:39 PM

नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए टीम के बल्लेबाजी क्रम में कुछ प्रयोग किये जाने के संकेत दिये हैं। क्लार्क ने कहा‘‘स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम में कुछ फेरबदल किया जा सकता है क्योंकि हम क्वार्टरफाइनल से पहले अपने सभी खिलाड़यिों को तैयार करना चाहते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 13, 2015 • 05:39 PM

उन्होंने कहा कि मैं खुद खेलना चाहता हूं साथ ही शेन वाटसन और जेम्स फाकनर भी खेलना चाहते हैं, लेकिन फाकनर को तो अभी तक बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिला है। हम तीन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने की सख्त जरूरत है। वहीं तेज गेंदबाज पैट क¨मस को लेफ्ट आर्म स्पिनर जेवियर डोहर्ती की जगह मैच में शामिल किया जा सकता है।

Trending

ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच को जीतकर दूसरे स्थान पर आने की कोशिश करेगी जिससे क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप बी के तीसरे नंबर की टीम पाकिस्तान या आयरलैंड में किसी एक से होगा। क्लार्क ने स्पष्ट किया कि क्वार्टरफाइनल के लिए अंतिम एकादश टीम अभी नहीं चुनी गई है और चयनकर्ता पिच और विपक्षी टीम को देखते हुए ही टीम चुनेंगे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement