Roston Chase (Twitter)
मैनचेस्टर, 16 जुलाई| इंग्लैंड को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ भोजनकाल की घोषणा तक सिर्फ 13.2 ओवर ही फेंके जा सके।
विंडीज ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी सौंपी और भोजनकाल की घोषणा होने तक उसका एक विकेट चटका दिया। भोजनकाल तक इंग्लैंड अपने खाते में 29 रन ही जोड़ पाई। सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले 45 गेंदों पर आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने अपना इकलौता विकेट रोरी बर्न्से के रूप में खोया। रोस्टन चेज ने बर्न्सप को एलबीडब्ल्यू आउट कराया और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।