ENG v WI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की खराब शुरूआत, रोस्टन चेज ने दिया झटका
मैनचेस्टर, 16 जुलाई| इंग्लैंड को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ भोजनकाल की घोषणा
मैनचेस्टर, 16 जुलाई| इंग्लैंड को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ भोजनकाल की घोषणा तक सिर्फ 13.2 ओवर ही फेंके जा सके।
विंडीज ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी सौंपी और भोजनकाल की घोषणा होने तक उसका एक विकेट चटका दिया। भोजनकाल तक इंग्लैंड अपने खाते में 29 रन ही जोड़ पाई। सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले 45 गेंदों पर आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।
Trending
इंग्लैंड ने अपना इकलौता विकेट रोरी बर्न्से के रूप में खोया। रोस्टन चेज ने बर्न्सप को एलबीडब्ल्यू आउट कराया और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।
बर्न्स् ने 35 गेंदों पर 15 रन बनाए। उनकी पारी में एक चौका शामिल रहा।
विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने तकरीबन 13 ओवर के खेल में ही अपने पांच गेंदबाज उपयोग में ले लिए। केमार रोच और शैनन गैब्रिएल ने तीन-तीन ओवर फेंके जबकि अल्जारी जोसेफ ने चार ओवर किए। कप्तान ने कुल तीन ओवर किए हैं। चेज का पहला ही ओवर था जिसमें दूसरी ही गेंद पर उन्हें सफलता मिल गई।
इससे पहले बारिश के कारण मैच समय से शुरू नहीं हो सका। पहले मैच में भी बारिश ने खलल डाला था और पहले ही दिन भोजनकाल तक का खेल नहीं हो सका था।
विंडीज की टीम ने साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए उस मैच में जीत हासिल की थी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।