Advertisement

क्लाइव लॉयड और विवियन रिचर्ड्स से बात करके आत्मविश्वास बढा- सैमुअल्स

भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय में शतक जमाकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हरफनमौला मार्लोन सैमुअल्स

Advertisement
marlon samuels
marlon samuels ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:04 AM

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.) । भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय में शतक जमाकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हरफनमौला मार्लोन सैमुअल्स ने कहा कि मैच से एक दिन पहले क्लाइव लॉयड और विवियन रिचर्ड्स से बात करके उनका आत्मविश्वास बढा और वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बराबरी करते हुए नाबाद 126 रन बना सके। सैमुअल्स के 126 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 321 रन बनाये। इसके बाद भारतीय टीम को 41 ओवर में 197 रन पर आउट करके 124 रन से जीत दर्ज की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:04 AM

सैमुअल्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैने एक दिन पहले सर क्लाइव लॉयड और सर विव रिचर्ड्स से लंबी बातचीत की थी। मैं हमेशा उनसे सलाह लेता हूं। वे रातोंरात महान खिलाड़ी नहीं बने। वे हमेशा सकारात्मक सलाह देते हैं जिससे मेरा आत्मविश्वास बढता है।’’ उन्होंने कहा कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग का फार्म बरकरार रखकर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और तभी से फार्म में हूं। मुझे खुशी है कि अच्छा खेलकर मैच जिता सका।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement