बिलासपुर, 13 मई (CRICKETNMORE): छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की युगलपीठ ने रायपुर में आईपीएल मैच के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को लंबी बहस के बाद निर्णय शुक्रवार को सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान शासन ने मैच के लिए पानी नहीं देने की बात कही है। लिहाजा, बीसीसीआई को ही पानी की व्यवस्था करानी होगी। अदालत ने कहा कि दर्शकों को बिना खर्च किए शुद्ध पानी उपलब्ध होना चाहिए। रायपुर में 20 व 22 मई को आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे। इस मैच के खिलाफ चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य ने हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिका दाखिल की है।
याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में सूखे की स्थिति है। जलाशय, नदी, नाला सूख गए हैं। भूजल स्तर भी नीचे चला गया है। परसदा क्षेत्र में पानी की कमी से मवेशी मर रहे हैं। किसानों की फसल सूख गई है।
हाईकोर्ट ने मामले में राज्य शासन, नगर निगम रायपुर, बीसीसीआई, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ व टीम मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। याचिका में गुरुवार को हाईकोर्ट की युगलपीठ में दो घंटे तक बहस हुई थी। बहस के दौरान शासन की ओर से दो तरह के जवाब प्रस्तुत करने पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाई।