Advertisement

देखें ग्लोबल T20 कनाडा लीग का शेड्यूल, टीमें और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

4 जून, (CRICKETNMORE)। कनाडा की ग्लोबल टी20 कनाडा लीग की तारीखों और टीमों का एलान हो गया है। 28 जून को शुरू होने वाली इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 22 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 15 जुलाई

Advertisement
Check Global T20 Canada League schedule and full squads
Check Global T20 Canada League schedule and full squads (Global T20 Canada League Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 04, 2018 • 12:24 PM

4 जून, (CRICKETNMORE)। कनाडा की ग्लोबल टी20 कनाडा लीग की तारीखों और टीमों का एलान हो गया है। 28 जून को शुरू होने वाली इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 22 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा। 5 टीमों के नाम और खिलाड़ियों का एलान हो गया है, जबकि छठी टीम क्रिकेट वेस्टइंडीज की होगी।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 04, 2018 • 12:24 PM

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS

Trending

इस लीग के 10 मार्की खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, क्रिस गेल शाहिद अफरीदी, डेविड मिलर, सुनील नारायण, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, डैरेन सैमी और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी टीमों के बारे में..

टोरंटो नेशनल्स

डैरेन सैमी [मार्की प्लेयर], स्टीव स्मिथ [मार्की प्लेयर], काइरोन पोलार्ड, कामरान अकमल, हुसैन तलत, रुमान रईस, निखिल दत्ता, जॉनसन चार्ल्स, केसरिक विलियम्स, नवीन अहमद, नजाकत खान, फरहान मलिक, नीतेश कुमार, उसामा मीर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद उमर गनी

वैंकूवर नाइट्स

क्रिस गेल [मार्की प्लेयर], आंद्रे रसेल [मार्की प्लेयर], एविन लुईस, टिम साउथी, चाडविक वाल्टन, फवाद अहमद, बाबर हयात, शेल्डन कॉटरेल, साद बिन जफर, रुविन्दु गुनासेकेरा, श्रीमंत विजरात्ने, कामौ लेवरॉक, स्टीवन जैकब्स, हिरल पटेल , रैसी वान डेर ड्यूसेन, जेरेमी गॉर्डन

विनीपेग हॉक्स

ड्वेन ब्रावो [मार्की प्लेयर], डेविड मिलर [मार्की प्लेयर], डेविड वॉर्नर, लैंडल सिमन्स, डैरेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, रियाद एमरिट, बेन मैकडर्मॉट, अली खान, हमज़ा तारिक, जुनैद सिद्दीकी, टियन वेबस्टर, रिजवान चीमा, हिरल पटेल, मार्क डेयल, केली फिलिप

Advertisement

Read More

TAGS
Advertisement