Check Global T20 Canada League schedule and full squads (Global T20 Canada League Twitter)
4 जून, (CRICKETNMORE)। कनाडा की ग्लोबल टी20 कनाडा लीग की तारीखों और टीमों का एलान हो गया है। 28 जून को शुरू होने वाली इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 22 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा। 5 टीमों के नाम और खिलाड़ियों का एलान हो गया है, जबकि छठी टीम क्रिकेट वेस्टइंडीज की होगी।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
इस लीग के 10 मार्की खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, क्रिस गेल शाहिद अफरीदी, डेविड मिलर, सुनील नारायण, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, डैरेन सैमी और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी टीमों के बारे में..