9 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेड़ियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
चेन्नई और कोलकाता दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मैचों में जीत मिली थी। चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी थी तो वहीं कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
दोनों टीमें ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। कोलकाता इस समय अंकतालिका में पहले स्थान पर हैं। चेन्नई की कोशिश कोलकाता से पहला स्थान छीनने की होगी।
चेन्नई : महेंद्र सिह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेजिन, फॉफ डु प्लेसिस, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नले, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनिल नरेन।