Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने खोला जीत का खाता, पंजाब किंग्स को 6 विकेट से रौंदा

दीपक चाहर (4/13) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद फाफ दू प्लेसिस (नाबाद 36) और मोइन अली (46) की उम्दा बैटिंग की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-14 के अपने दूसरे मुकाबले में...

IANS News
By IANS News April 16, 2021 • 22:53 PM
Cricket Image for IPL 2021: Chennai Return To Ipl After Defeating Punjab Kings By 6 Wickets Moeen Al
Cricket Image for IPL 2021: Chennai Return To Ipl After Defeating Punjab Kings By 6 Wickets Moeen Al (PBKS vs CSK (Image Source: Google))
Advertisement

पेसर दीपक चाहर (4/13) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद फाफ दू प्लेसिस (नाबाद 36) और मोइन अली (46) की उम्दा बैटिंग की बदौलत तीन बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-14 के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।

सुपर किंग्स ने 107 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मोइन अली ने 31 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। फाफ ने 33 गेंदों पर तीन चौकेऔर एक छक्का लगाया।

Trending


सुपर किंग्स ने मोइन के अलावा रितुराज गायकवाड (5), सुरेश रैना (8) और अंबाती रायडू (0) का विकेट गंवाया। एक समय चेन्नई ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए थे। इसी योग पर मोइन आउट हुए। और फिर अगले 17 रन बनाने के लिए उसने 2 विके ट और गंवा दिए। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। देखें स्कोरकार्ड

सुपर किंग्स की यह दो मैचों में पहली जीत है। उसने दिल्ली के हाथों पहले मैच में मिली सात विकेट की हार से उबरते हुए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जीत का शानदार तोहफा दिया। धोनी वैसे तो आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेल चुके हैं लेकिन सुपर किंग्स के लिए यह उनका 200वां मैच था।

इससे पहले, तेज गेंदबाज दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी पंजाब की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रनों पर सीमित कर दिया।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement