IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से करारी शिकस्त दी है। सीएसके बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ी और एक आसान सी जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई। रॉयल्स पर इस शानदार जीत में सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहम योगदान दिया।
जडेजा ने मैच में दो विकेट लिए और 4 कैच पकड़े। जयदेव उनादकेट का कैच लेने के बाद जडेजा को अलग ढंग से जश्न मनाते हुए देखा गया था। जडेजा ने पहले तो चार अंगुली दिखाते हुए इशारा किया उसके बाद जडेजा कान पर हाथ लगाकर फोन लगाने का इशारा करते हुए हंसते हुए नजर आए थे।
A resounding victory for @ChennaiIPL against #RR by 45 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2021
4 fine catches and 2 wickets for @imjadeja#VIVOIPL pic.twitter.com/xMtP2v2elL
मालूम हो कि जडेजा अपने खास सेलिब्रेशन की वजह से काफी जाने जाते हैं। जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने बल्ले को हवा में लहराते हुए 'तलवारबाजी' सेलिब्रेशन करते हुए देखा जा चुका है। वह अक्सर इसी अंदाज में जश्न मनाते हैं।