Advertisement

चेन्नई ने पर्थ स्कोचर्स को 13 रन से हराया

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे अहम मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पर्थ

Advertisement
Ravindra Jadeja CSK
Ravindra Jadeja CSK ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:02 AM

27 सितंबर/बेंगलुरू ( CRICKETNMORE) । एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे अहम मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पर्थ स्कोचर्स को 13 रन से हरा दिया।  इस शानदार जीत के साथ चेन्नई की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने के और करीब पहुंच गई है। 156 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पर्थ स्कोचर्स निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 142 रन ही बना सकी। रविंद्र जडेजा ने 28 गेंदों में 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:02 AM

पर्थ स्कोचर्स की शुरूआत खराब रही और उसको पहला झटका 18 रन के स्कोर पर क्रेग सिमंस (13 रन) के रूप में लगा। इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने पर्थ के बल्लेबाजों को ज्यादा संभालने का मौका नहीं दिया और थोड़े-थोड़े अंतराल में  विकेट गिरते रहे। स्कोचर्स की टीम के नैथन कल्टर नाइल और एस्टन टर्नर ने सबसे ज्यादा 50 रन की साझेदारी करी। पर्थ की तरफ से कल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए,उनके अलावा एडम वोग्स ने 27 रन और एस्टन टर्नर ने 22 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए अश्विन ने 3,आशीष नेहरा औऱ 2 और मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया।

Trending

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम रविंद्र जडेजा और कप्तान धोनी की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।  इस टूर्नामेंट में 242 रन जैसा विशाल स्कोर बनाने वाली चेन्नई की टीम की शुरूआत काफी खराब रही और केवल 16 रन के स्कोर पर ब्रैंडन मैकुलम (11 रन ) और सुरेश रैना (1 रन) वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए ड्वेन स्मिथ (11 रन),मिथुन मन्हास (18 रन) और ड्वेन ब्रावो (27 रन) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। अंत में कप्तान धोनी और जडेजा की जोड़ी ने मिलकर 30 गेंदों में 64 रन की साझेदारी करी और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जडेजा ने 28 गेदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली वहीं धोनी ने 16 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। पर्थ स्कोचर्स के लिए , एस्टन टर्नर , नैथन कल्टर-नाइल , यासिर अराफात , ब्रैड हॉग और जोएल पेरिस ने एक-एक विकेट लिया।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement