Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020 से बाहर हुई CSK, धोनी की पत्नी साक्षी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 से एम एस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम बाहर हो चुकी है। ऐसा पहली बार होगा कि सीएसके टीम आईपीएल प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होगी। सीएसके के इस तरह बाहर होने

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 26, 2020 • 11:43 AM
Chennai Super Kings captain ms dhoni wife Sakshi Dhoni Emotional Message after csk Fail To Qualify F
Chennai Super Kings captain ms dhoni wife Sakshi Dhoni Emotional Message after csk Fail To Qualify F (MS Dhoni Wife Sakshi Dhoni )
Advertisement

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 से एम एस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम बाहर हो चुकी है। ऐसा पहली बार होगा कि सीएसके टीम आईपीएल प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होगी। सीएसके के इस तरह बाहर होने से फैंस काफी ज्यादा भावुक हैं। ऐसे में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए फैंस के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।

साक्षी ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए कविता के माध्यम से लिखा, 'यह सिर्फ खेल ही तो है! आप कुछ जीतते हैं तो कुछ हारते हैं! बीते कई साल इस बात का गवाह हैं जहां पर कई शानदार जीत मिलीं तो कुछ दुख देने वाली हार! कुछ को सेलिब्रेट किया और कुछ से दिल टूट गया! कुछ के जवाब मिले, कुछ के नहीं! कुछ जीते, कुछ हारे और बाकी मिस हो गए! यह बस खेल ही तो है!'

Trending


साक्षी धोनी ने आगे लिखा, 'उपदेश देने वाले कई हैं और लोगों के रिएक्शन भी अलग-अलग होगें! कभी भी इमोशन को खेल भावना पर हावी मत होने दो! यह बस खेल ही तो है! कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन हर कोई जीत भी तो नहीं सकता! जब हार हुई हो तो मैदान से लौटना तकलीफदेय होता है! ऐसे हालात में भीतर की मजबूती ही काम आती है! यह बस खेल ही तो है! आप तब भी विजेता थे, आप आज भी विजेता हैं! असली योद्धा का जन्म युद्ध करने के लिए ही होता है वह हमेशा सुपर किंग्‍स रहेंगे हमारे दिलों में!'

बता दें कि आईपीएल सीजन 13 में अब तक खेले गए 12 मैचों में से सीएसके की टीम केवल 4 मैचों को ही जीत पाई है। सीएसके की टीम को सुरेश रैना, हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खली है। वहीं खिलाड़ियों की इंजरी भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी रही। फैंस को उम्मीद है कि सीएसके की टीम अपने बाकी बचे दो मैचों को जीतकर कुछ पॉजिटिव के साथ आईपीएल सीजन 13 को खत्म करेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement