IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 से एम एस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम बाहर हो चुकी है। ऐसा पहली बार होगा कि सीएसके टीम आईपीएल प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होगी। सीएसके के इस तरह बाहर होने से फैंस काफी ज्यादा भावुक हैं। ऐसे में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए फैंस के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।
साक्षी ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए कविता के माध्यम से लिखा, 'यह सिर्फ खेल ही तो है! आप कुछ जीतते हैं तो कुछ हारते हैं! बीते कई साल इस बात का गवाह हैं जहां पर कई शानदार जीत मिलीं तो कुछ दुख देने वाली हार! कुछ को सेलिब्रेट किया और कुछ से दिल टूट गया! कुछ के जवाब मिले, कुछ के नहीं! कुछ जीते, कुछ हारे और बाकी मिस हो गए! यह बस खेल ही तो है!'
साक्षी धोनी ने आगे लिखा, 'उपदेश देने वाले कई हैं और लोगों के रिएक्शन भी अलग-अलग होगें! कभी भी इमोशन को खेल भावना पर हावी मत होने दो! यह बस खेल ही तो है! कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन हर कोई जीत भी तो नहीं सकता! जब हार हुई हो तो मैदान से लौटना तकलीफदेय होता है! ऐसे हालात में भीतर की मजबूती ही काम आती है! यह बस खेल ही तो है! आप तब भी विजेता थे, आप आज भी विजेता हैं! असली योद्धा का जन्म युद्ध करने के लिए ही होता है वह हमेशा सुपर किंग्स रहेंगे हमारे दिलों में!'
— Sakshi Singh (@SaakshiSRawat) October 25, 2020