आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब फैंस इस सवाल का जवाब जानने के लिए बेचैन हो रहे हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी इस सीजन के बाद खेलते हुए दिखेंगे या नहीं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का हालिया बयान सुनना चाहिए जो आपको कई सवालों के जवाब दे देगा।
सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी विकेटों के बीच दौड़कर अपने घुटनों पर दबाव नहीं डालना चाहते हैं और इसी कारण से वो बल्लेबाजी के लिए आखिरी ओवरों में आ रहे हैं। इसके साथ ही हसी ने ये भी कहा है कि एमएस धोनी आपको अगले पांच सालों तक और खेलते हुए दिख सकते हैं।
हसी ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के आखिरी लीग मैच से पहले कहा, "मुझे लगता है कि ये बहुत स्पष्ट है कि वो आखिरी कुछ ओवरों में आना पसंद करते हैं, यही उनकी प्लानिंग है। ये अच्छी तरह से दिख रहा है कि उनका घुटना 100 प्रतिशत ठीक नहीं है और वो पूरे टूर्नामेंट में जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है, वो 10वें, 11वें या 12वें ओवर में नहीं आना चाहते हैं। ओवर्स के बीच तेज डबल्स भागना घुटने पर दबाव डाल सकता है। वो यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करना चाहते हैं इसीलिए पारी में देर से बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। धोनी ने (शिवम) दूबे, (रवींद्र) जडेजा, (अजिंक्य) रहाणे और (अंबाती) रायडू जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है कि वो मैच फिनिश कर सकते हैं।"