Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: हो गया खुलासा, चेन्नई सुपर किंग्स का ये भारतीय खिलाड़ी हुआ है कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार (28 अगस्त) को खबर आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के एक भारतीय तेज गेंदबाज सहित कुल 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। खबरों के अनुसार यह खिलाड़ी कोई औऱ नहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर है। टाइम्स ऑफ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 29, 2020 • 13:09 PM
Deepak Chahar CSK
Deepak Chahar CSK (BCCI)
Advertisement

शुक्रवार (28 अगस्त) को खबर आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के एक भारतीय तेज गेंदबाज सहित कुल 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। खबरों के अनुसार यह खिलाड़ी कोई औऱ नहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार अब चाहर को 14 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा और उसके बाद दो कोरोना टेस्ट निगेटिव आने और फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ दोबारा जुड़ने की इजाजत मिलेगी।

Trending


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के क्वारंटाइन के समत को भी बढ़ा दिया गया है।  

बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों ने चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट को फटकार लगाई है की यूएई उड़ान भरने से पहले चेन्नई में 15 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आयोजित 5 दिन के कैम्प के दौरान ही सीएसके के सदस्यों को कोरोना हुआ है।

बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सीएसके मैनेजमेंट को भारत में हाई-रिस्क कोरोना जोन में ट्रेनिंग कैम्प आयोजित ना करने की चेतावनी भी दी थी  लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस छोटे से अभ्यास कैम्प का रखा। दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट का यह कहना है टीम के सदस्यों को कोरोना दुबई एयरपोर्ट पर हुआ है।

साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि हमारे कई बड़े खिलाड़ियों ने बहुत दिनों से क्रिकेट नहीं खेला था जिसके कारण उन्हें दुबई जाने से पहले अभ्यास  कैम्प का आयोजन करना पड़ा।

साथ ही सीएके के अधिकारियों ने कहा है कि देर से अभ्यास शुरू करने के बावजूद वो बीसीसीआई को अपने मैच की तारीख आगे बढ़ने को नहीं कहेंगे। वो खुद को 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रहे है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement