Chennai Super Kings’ Ruturaj Gaikwad Tests Positive For corona (BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले टीम के सदस्य और भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पॉजिटिव होने की खबर आई थी।
तीन बार की चैंपियन चेन्नई के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। शनिवार सुबह ही टीम के प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी निजी कारणों के चलते पूरे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया ।माना जा रहा था कि रैना के बाहर होने के बाद गायकवाड़ को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।
