IPL 2020: दीपर चाहर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी हुए कोरोना पॉजिटिव
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले टीम के सदस्य और भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर...
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले टीम के सदस्य और भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पॉजिटिव होने की खबर आई थी।
तीन बार की चैंपियन चेन्नई के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। शनिवार सुबह ही टीम के प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी निजी कारणों के चलते पूरे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया ।माना जा रहा था कि रैना के बाहर होने के बाद गायकवाड़ को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।
Trending
इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के 12 सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए थे। जिसमें सपोर्ट स्टाफ के भी सदस्य शामिल हैं।
बता दें कि सीएसके ने दुबई आने से पहले चेन्नई में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आय़ोजन किया था। जिसमें एमएस धोनी,सुरेश रैना और दीपक चाहर के साथ कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए थे। टीम मे कोरोना के मामले में सामने आने के बाद बीसीसीआई ने इस कैंप को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
गौरतलब है कि 19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत होनी है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इसके शेड्यूल की घोषणा की है।
IPL Breaking: One more Chennai player has tested positive. This time it’s Ruturaj Gaekwad #IPLCOVID @ChennaiIPL
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) August 29, 2020