इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। माही की टीम के लिए ये सीज़न किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। मेगा ऑक्शन के बाद ये टीम काफी बदल गई और दीपक चाहर के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद इस टीम को बहुत बड़ा झटका लगा और उस झटके की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है।
शुरू में जडेजा ने सीएसके की कप्तानी की और बीच सीज़न माही दोबारा से कप्तान बन गए। हालांकि, जडेजा की कप्तानी में सीएसके को जो लगातार हार का सामना करना पड़ा, उससे अभी तक अंक तालिका में सीएसके की स्थिति संभल नहीं पाई है। अब तक अपने 10 मैचों में से सीएसके ने केवल तीन मैच जीते हैं। अब फैंस को यही उम्मीद है कि मौजूदा सीज़न में धोनी फिर से कोई चमत्कार करें और इस टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाएं।
कुछ फैंस का मानना है कि सीएसके की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है लेकिन अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत साबित हो सकते हैं क्योंकि सीएसके की टीम अभी भी 14 अंक तक पहुंच सकती है, बशर्ते वो अपने आने वाले चारों मैच जीतें। इसके अलावा, एमएस धोनी की टीम को बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि, एक बात निश्चित है कि सीएसके चौथे स्थान पर तभी पहुंच पाएगी जब वो अपने अंतिम चार मैच जीतेगी और उन्हें इस दौरान नेट रन रेट पर भी गौर करना होगा।
