Advertisement

जीत की राह पर लौटै धोनी के धुरधंर का सामना केकेआर से, जानिए दोनों टीमों का सभांवित प्लेइंग XI

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि अपने पिछले मैच में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से जरूर हराया था और अब बुधवार को

Advertisement
Chennai Super Kings VS Kolkata Knight Riders
Chennai Super Kings VS Kolkata Knight Riders (Chennai Super Kings VS Kolkata Knight Riders)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 06, 2020 • 05:13 PM

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि अपने पिछले मैच में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से जरूर हराया था और अब बुधवार को उनका सामना शेख जाएद स्टेडियम में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 06, 2020 • 05:13 PM


चेन्नई के सामने चुनौती है कि वह पंजाब के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को बरकरार रखे। सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद टीम ने लगातार तीन मैच गंवाए थे और फिर जीत हासिल की थी। उसके लिए एक अच्छी बात यह है कि शेन वाटसन फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने पिछले मैच में इन फॉर्म बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की थी और टीम को जीत दिलाई थी।

Trending

कोलकाता के खिलाफ भी महेंद्र सिंह धोनी को इन दोनों से इसी तरह की ओपनिंग पार्टनरशिप की उम्मीद होगी। इन दोनों के बाद टीम के पास अंबाती रायडू, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा और खुद धोनी हैं। धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर खेलने पर सवाल उठे हैं।

अब देखना यह होगा कि वो आगे के मैचों में किस नंबर पर खेलते हैं। जडेजा का बल्ला चल रहा है। ब्रावो ने अभी तक सिर्फ दो मैच खेले हैं लेकिन बल्लेबाजी नहीं की है।

गेंदबाजी में जरूर ब्रावो असरदार साबित हुए हैं। पंजाब के खिलाफ उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी कर पंजाब को 200 का आंकड़ा नहीं छूने दिया था। ब्रावो और ठाकुर के अलावा तेज गेंदबाजी में सैम कुरैन हैं और स्पिन में जडेजा का साथ देने के लिए पीयूष चावला।

कोलकाता की जहां तक बात की जाए तो उसके लिए कई सारे सवाल है, खासकर बल्लेबाजी में। शुभमन गिल बिना किसी संदेह के फॉर्म में हैं, लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार सुनील नरेन से जो आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद थी वो देखने को नहीं मिली है।

चेन्नई के खिलाफ यहां बदलाव देखने को मिल सकता है। राहुल त्रिपाठी ने पिछले मैच में निचले क्रम में अच्छा किया था और वह मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज ही है। ऐसे में टीम गिल के साथ त्रिपाठी को आजमा सकती है।

वहीं, इयोन मोर्गन के बल्लेबाजी स्थान को लेकर भी टीम निशाने पर है। कई लोगों का मानना है कि मोर्गन को ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए मुख्यत: चार नंबर पर और कप्तान दिनेश कार्तिक को फिनिशर का रोल निभाना चाहिए। टीम के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी अभी तक उस तरह की पारी नहीं खेल पाए हैं जिसकी उनसे उम्मीद है।

कोलकाता की गेंदबाजी युवा कंधों पर है और अनुभव भी उनका साथ दे रहा है। शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी जैसे युवा गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया है और पैट कमिंस भी टीम के लिए उपयोगी रहे हैं।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स - शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करेन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स - शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान व विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती / कुलदीप यादव

Advertisement

Advertisement