Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 45 रनों से हराया सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: :ब्रेडन मैक्लम के शानदार शतक औऱ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के धमाकेदार बल्लेबाजी के

Advertisement
Live score CSKvSRH
Live score CSKvSRH ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 11, 2015 • 11:41 AM

चेन्नई/11 अप्रैल (CRICKETNMORE)। ब्रेंडन मैकुलम के तूफानी शतक और गेंदबाजों के संयमित प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रेंडन मैकुलम के 59 गेंदों पर बनाये गये नाबाद 100 की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद के समक्ष 210 रन का लक्ष्य रखा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 11, 2015 • 11:41 AM

स्कोर कार्ड- चेन्नई बनाम हैदराबाद

Trending

जिसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में 6 विकेट पर 164 ही रन बना सका। चेन्नई की तरफ से मोहित शर्मा ने व ब्रावो ने 2-2, अश्विन और ईश्वर पांडे ने 1-1 विकेट लिया। मैकुलम को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को शिखर धवन के रुप में पहला झटका लगा। तेजी से खेल रहे शिखर धवन चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मोहित शर्मा का शिकार बने। उन्हें रविंद्र जडेजा ने लपका।

धवन ने 18 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। शिखर धवन के आउ ट होने के बाद मैदान पर उतरे लोकेश राहुल भी अपनी कोई छाप नहीं छोड़ पाए। लोके श को छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहित शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। लोकेश ने आठ गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से माञ पांच रन ही बनाए।

लोकेश के बाद बल्लेबाजी करने आये नमन ओझा भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 15 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर मोहित शर्मा को कैच देकर आउट हो गये। रन रेट बढ़ाने के चक्कर में डेविड वार्नर ने कुछ बड़े शॉट लगाये लेकिन वो भी 53 रन बनाकर ईश्वर पांडे की गेंद पर आउट हुए ड्वेन स्मिथ ने बांउड्री पर उनका शानदार कैच पकड़ा।


आइपीएल-8 के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज शुरुआत की। उसके सलामी बल्लेबाजों ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम ने 8 ओवर में 75 रन बनाए। इसके बाद रवि बोपारा के ओवर की पहली ही गेंद में स्मिथ रन आउट हो गए। स्मिथ ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 1 छक्केकी मदद से 27 रन बनाए। इसके बाद 49 रन पर खेल रहे ब्रेंडन मैकुलम ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ईशांत शर्मा की गेंद पर छक्का जड़ कर अपना अर्धशतक पूरा किया।


मैकुलम का क्रीज पर साथ दे रहे रैना 14 ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। रैना ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 14 रन बनाए। रैना के बाद मैदान में उतरे धोनी ने मात्र 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। धोनी ने 29 गेंदों का सामना किया और चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। धोनी 20 ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ट की गेंद पर वार्नर के हाथों लपके गए।

बोल्ट की अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा शून्य पर रन आउट हो गए। अब बोल्ट के सामने 89 रन पर खेल रहे मैकुलम खड़े थे। मैकुलम के के समक्ष इस मैच की मात्र तीन गेंद बची पड़ी थी।
मैकुलम ने बोल्ट की लो फुल टॉस गेंद को सीधे मैदान के बाहर भेज दिया। अब उन्हें दो गेंदों में मात्र 5 रन और चाहिए थे। बोल्ट ने उन्हें शार्ट गेंद डाली और उन्होंने उसे चार रन के भेज दिया। बोल्ट की आखिरी गेंद पर मैकुलम ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।

मैकुलम ने मात्र 59 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से अपना यह शतक पूरा किया। चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 209 रन बनाए। चेन्नई के बल्लेबाज पूरे मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों पर हावी रहे। विशेष तौर पर ईशांत शर्मा की गेंदों की बुरी तरह से धुनाई की गई। चेन्नई के चार में 3 विकेट तो रन आउट थे।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement