चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया (Image Source: Google)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
चेन्नई की टीम में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण कुछ बदलाव हैं। मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस की जगह मोईन अली और महीश थीक्षणा को लाया गया है।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते। उनकी टीम में भी दो बदलाव है। हालांकि हर बार की तरह वह फिर भूल गए हैं कि कौन से बदलाव हैं क्योंकि इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण वह कं़फ्यूजन में रहते हैं। हालांकि फिलहाल यह साफ हो गया है कि चोट के कारण ट्रेंट बोल्ट नहीं खेल रहे हैं।