Cricket Image for चेन्नई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी (Image Source: Google)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 49वें मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि बारिश की संभावना है इसलिए यह पहले गेंदबाजी करने की एक वजह है। हम चाहते हैं कि मुंबई हमारे लिए टारगेट सेट करे। टूर्नामेंट का दूसरा हाफ शुरू हो चुका है इसलिए हमें पेशेवर रवैया अपनाने की जरूरत है। चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली है। 9 मुकाबले खेलने के बाद हमने इस बात की शिना़ख्त कर ली है कौन सा खिलाड़ी कैसी भूमिका निभा सकता है। मुंबई की टीम में दो बदलाव किये गए हैं। तिलक वर्मी की जगह पर ट्रिस्टन स्टब्स लाए गए हैं जबकि कुमार कार्तिकेय भी बाहर हैं उनकी जगह पर राघव गोयल डेब्यू कर रहे हैं।