श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में चेतन साकरिया को भी शामिल किया गया है। साकरिया को आईपीएल 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ये मौका दिया गया है।
अगर साकरिया की बात करें, तो इस युवा खिलाड़ी के लिए पिछले कुछ महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं जो इस खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में देख लिया है वो शायद ही किसी युवा खिलाड़ी ने देखना तो दूर महसूस भी किया होगा। साकरिया गुजरात के भावनगर के करीब एक छोटे से गांव से आते हैं लेकिन आईपीएल के जरिए उन्होंने करोड़ों दिलों में अपनी जगह बना ली है।
टीम इंडिया में सेलेक्शन होने के बाद साकरिया ने पहली बार कोई रिएक्शन दिया है। साकरिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, "काश मेरे पिता यह देखने के लिए यहां होते। वह चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं। मुझे आज उनकी बहुत याद आती है। भगवान ने मुझे एक साल में काफी उतार-चढ़ाव दिखाए हैं। यह अब तक एक बहुत ही इमोशनल सफर रहा है।”