Cricket Image for Chetan Sakariya Surprised Kumar Sangakkara With His Performance In Ipl For Rajasth (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का कहना है कि उन्हें आईपीएल में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के प्रदर्शन से आश्चर्य हुआ। सकारिया ने आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान के लिए सात मैचों में सात विकेट लिए थे।
संगकारा ने कहा, "सकारिया हमारे लिए रहस्मयी रहे। उनका रवैया और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का कौशल शानदार है। उनका हमारी टीम होना हमारे लिए अच्छा है।"
सकारिया के पिता का हाल ही में कोरोना के कारण निधन हुआ था। जनवरी में उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। संगकारा ने कहा, "सकारिया जनवरी से कठिनाईयों में हैं और हमारा प्यार तथा प्रार्थनाएं उनके साथ है।"