Chetan Sharma likely to continue as chief national selector: Report (Image Source: IANS)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक और कार्यकाल के लिए पुरुष राष्ट्रीय टीम के चीफ सिलेक्टर बने रह सकते हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है।
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शर्मा, जो दिसंबर 2020 से पिछले महीने तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख थे, उनके नेतृत्व वाले पैनल के पिछले साल भंग होने के बावजूद अपनी भूमिका जारी रखने की संभावना है। चेतन शर्मा ने एक बार फिर पद के लिए आवेदन किया है और सोमवार को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अशोक मल्होत्रा की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने पुनर्गठित चयन समिति में जगह के लिए सोमवार को भारत के कम से कम सात पूर्व क्रिकेटरों का साक्षात्कार लिया।