भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच कुछ दिन पहले टकराव की खबरें सामने आई थी। जहां एकतरफ कोहली ने कहा था कि उन्हें बोर्ड के किसी भी सदस्य ने टी20 कप्तान बने रहने लिए एक बार भी नहीं कहा था। वहीं, दादा ने कहा था कि उन्होंने खुद विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था।
ये विवाद थमता दिख रहा था लेकिन चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने इस विवाद को एक बार फिर से हवा दे दी है। चेतन शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने के लिए वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए और पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान उनसे कोहली और दादा विवाद से जुड़ा सवाल भी पूछा गया जिस पर उन्होंने दादा के सुरों में बोलते हुए कहा, 'जब विराट ने हमें बताया कि वो टी20 कप्तानी छोड़ रहे हैं, तो सभी ने विराट से भारतीय क्रिकेट की खातिर टी20 कप्तान के रूप में बने रहने के लिए कहा। सभी ने उन्हें कप्तानी जारी रखने के लिए कहा।'
chetan Sharma on Virat Kohli and Dada Controversy #ViratKohli #SouravGanguly pic.twitter.com/SaIkLaJGJx
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) December 31, 2021