Chetan Sharma Caught On Camera: बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा मुश्किलों में घिर चुके हैं। जी न्यूज ने चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें चीफ सिलेक्टर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े ऐसे राज का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद उनके पद पर तलवार लटकना तय है। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा के रातों की नींद उड़ना तय है। ऐसा पहली बार नहीं है जब चेतन शर्मा के रातों की नींद उड़ी हो इससे पहले भी चेतन शर्मा के साथ कुछ ऐसी ही घटना घट चुकी है जिसके बाद वो लगभग पूरे देश के दुश्मन बन गए थे।
बात 18 अप्रैल साल 1986 की है। भारत और पाकिस्तान के बीच शारजाह के मैदान में ऑस्ट्रेलिया कप (Australia Cup) का फाइनल खेला जा रहा था। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। टीम इंडिया के बॉलर्स ने गेंदबाजी में भी पूरा दम दिखाया और 241 रनों पर पाकिस्तान के 9 विकेट गिरा दिए थे।
टीम इंडिया की जीत तय थी लेकिन, जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पाकिस्तान को मुकाबला जीता दिया था। पाकिस्तान लगभग मैच हार चुका था उसने 49.5 ओवर में 242 रन बनाए थे। लास्ट बॉल पर 4 रनों की जरूरत थी लेकिन, चेतन शर्मा (Chetan Sharma) 4 रन नहीं बचा पाते और टीम इंडिया इस मुकाबले को हार जाती है। चेतन शर्मा को लास्ट बॉल पर ये छक्का आजतक उनको परेशान करता है।