भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन जब हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट मैच में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है तभी उससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड में बल्लेबाजी का गुरुमंत्र दिया है। पुजारा भारतीय टीम के लिए खेलने के साथ ही इंग्लैंड में ससेक्स काउंटी के लिए भी खेल चुके हैं और उन्हें इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है।
पुजारा ने ससेक्स के लिए पिछले तीन सीजन में 10 शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 2334 रन बनाए हैं। वो इंग्लैंड की कमियों को भी जानते हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में उनका औसत 43.97 है, लेकिन इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैचों में ये 31 हो जाता है। ये 2014 में उनके पहले टेस्ट सीजन की वजह से था, जहां उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 22.00 की औसत से रन बनाए थे। पुजारा, जो अब कमेंटेटर के तौर पर इंग्लैंड में हैं, इंग्लैंड में सफल होने के लिए आवश्यक चुनौतियों और मानसिक कौशल के बारे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को बता रहे हैं।
पुजारा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "यहां मानसिक लड़ाई है, इसलिए सकारात्मक रहने की जरूरत है। चूंकि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, इसलिए केवल तभी आप इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जब आपको विश्वास हो। यहां नकारात्मक मानसिकता में आना बहुत आसान है। जो पहले से ही इंग्लैंड में खेल चुके हैं, उनके लिए यs थोड़ा आसान है क्योंकि वो जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों से कैसे निपटना है, लेकिन एक युवा खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है खुद को वहां के माहौल में ढालना। आप उन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में असफल होने के लिए बाध्य हैं। अगर आप सकारात्मक रहेंगे तो शायद दूसरे या तीसरे टेस्ट मैच में आपको नतीजे दिखेंगे।"