Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने रविवार, 24 अगस्त को अचानक से एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें वहां कोई भी मौका नहीं मिल रहा था।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्याल लेना का ऐलान किया है। उन्होंने दो पेजों का एक इमोशन पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना - इसका वास्तव में क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना असंभव है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, सभी अच्छी चीजों का अंत अवश्य होता है, और अत्यंत कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!"
गौरतलब है कि एक समय भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने देश के लिए साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल मुकाबला खेला था जिसमें वो कुछ खास नहीं कर सके और पहली इनिंग में 14 रन और दूसरी इनिंग में सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हुए थे।