चेतेश्वर पुजारा ने ठोका एक और दोहरा शतक, 28 साल पुराने खास रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला इंग्लैंड की सरजमीं पर जमकर बोल रहा है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज ने शनिवार (30 अप्रैल) को ससेक्स के लिए मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में अपना दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया। डरहम के...
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला इंग्लैंड की सरजमीं पर जमकर बोल रहा है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज ने शनिवार (30 अप्रैल) को ससेक्स के लिए मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में अपना दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया। डरहम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में तीसरे दिन पुजारा ने 334 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 203 रन बनाए।
डरहम पहली पारी में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद पुजारा के दोहरे शतक के दम पर ससेक्स ने 538 रन बनाकर पहली पारी में 315 रन की विशाल बढ़त हासिल की। पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 154 रनों की साझेदारी की।
Trending
पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में ससेक्स के लिए डेब्यू करते हुए डर्बीशायर के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा थआ। उन्होंने अभी तक पांच पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: : 6 (15), 201* (387), 109 (206), 12 (22), 203 (334) की पारी खेली है।
ANOTHER double century. @cheteshwar1 pic.twitter.com/UDNsrDDkfX
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 30, 2022
पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में दो दोहरे शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने यह कमाल किया था। अजहर ने 1991 में लीसेस्टरशायर के खिलाफ 212 रन, वहीं 1994 में डरहम के खिलाफ 205 रन बनाए थे। यह दोनों ही पारियां उन्होंने डर्बीशायर के लिए खेली थी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
भारत को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। पुजारा ने अपनी शानदार फॉर्म से इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह की दावेदारी पेश की है। बता दें कि खराब फॉर्म के चलते पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम जगह नहीं मिली थी।