इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 139 रन पीछे थी। खराब फॉर्म से गुजर रहे पुजारा ने जबरदस्त वापसी करते हुए 91 रन बनाए थे और सभी को उम्मीद थी कि वो इस टेस्ट के चौथे दिन अपनी सेंचुरी पूरी करेंगे। लेकिन चौथे दिन की शुरुआत होते ही करोड़ों भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लग गया।
पुजारा अपने खाते में एक भी रन बिना जोड़े हुए 91 के स्कोर पर ही आउट हो गए। उन्हें ओली रॉबिंसन ने एलबीडब्ल्यू करके भारत को तीसरा झटका दिया। हालांकि, पुजारा जिस तरीके से आउट हुए उसे देखकर फैंस काफी निराश हुए। जब दिन की शुरुआत हुई तो पुजारा ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को आसानी से छोड़ते चले जा रहे थे।
मगर दिन के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को छोड़ना उन पर भारी पड़ गया। उन्होंने रॉबिंसन की अंदर आती गेंद को छोड़ने की कोशिश की और गेंद स्टंप्स की लाइन में जाते हुए उनके पैड्स से टकरा गई। अंपायर ने तो उन्हें नॉटआउट दे दिया लेकिन जो रूट ने DRS लेने में कोई देरी नहीं की और रिप्ले में साफ था कि गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर लग रही थी।