Cheteshwar Pujara has hit his third century of the season for Sussex ahead of wtc final (Image Source: Google)
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का जारी काउंटी क्रिकेट सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार (5 मई) को ससेक्स के लिए उन्होंने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ा। वॉरेस्टरशॉयर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 189 गेंदों में 19 चौकों और 1 छक्के की मदद से 136 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 82 रन उन्होंने सिर्फ चौकों छक्कों से बनाए।
पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। स्मिथ के बल्ले सिर्फ 30 रन बनाए। पुजारी की इस पारी की बदौलत पहली पारी में 373 रन बनाए और 264 रनों पर ढेर होने वाली वॉरेस्टरशॉयर पर 109 रन की बढ़त हासिल की।
इस सीजन इससे पहले पुजारा ने डरहम और ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ शतक जड़ा था। हालांकि यॉर्कशायर के खिलाफ हुए मैच की दोनों पारियों में वह सस्ते में आउट हुए थे।