VIDEO: पुजारा के पास नहीं था 39 साल के जेम्स एंडरसन का जवाब, कोहली से नहीं मिला पाए नजरें
England vs India, 4th Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के एक के बाद एक विकेट गिरते गए वहीं जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा आउट
England vs India, 4th Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। टीम इंडिया के एक के बाद एक विकेट गिरते गए वहीं जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा आउट हुए वह देखने लायक था।
चेतेश्वर पुजारा के पास जेम्स एंडरसन की आउटस्विंगर गेंद का कोई जवाब नहीं था और वह 4 रन बनाकर चलते बने। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर पुजारा ना चाहते हुए भी एंडरसन की गेंद पर बल्ला लगा बैठे थे। वहीं आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा का रिएक्शन भी देखने लायक था।
Trending
चेतेश्वर पुजारा जैसे ही आउट हुए वैसे ही नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली काफी ज्यादा दुखी हो गए थे। यही वजह है कि निराश मन से पवेलियन जा रहे पुजारा कप्तान कोहली से आंख नहीं मिला पाते हैं। चेतेश्वर पुजारा आउट होने के बाद सिर नीचा करते हैं और चुपचाप कप्तान की ओर से पवेलियन लौट जाते हैं।
The GOAT strikes back!
— OneCricket (@OneCricketApp) September 2, 2021
Pujara has no answer to Anderson's outswinger!
The visitors in disarray!
IND - 40/3
Jadeja comes ahead of Rahane and Pant#ENGvIND #INDvsENG #Ashwin #Woakes #Oval #4thTest pic.twitter.com/fQciwzetzg
बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अबतक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और विराट कोहली और फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।