चेतेश्वर पुजारा का वनडे टूर्नामेंट में कमाल, धमाकेदार बल्लेबाजी कर हर किसी को किया हैरान Images (Twitter)
29 मई। चेतेश्वर पुजारा को हमेशा से टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज माना जाता है। उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका केवल 5 मैचों में मिला है। यही कारण है कि आईपीएल 2018 में भी पुजारा को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी समझदारी नहीं समझी।
इन सबके बावजूद पुजारा ने हिम्मत से काम लिया और आईपीएल के दौरान काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। काउंटी क्रिकेट के दौरान पुजारा ने यॉर्कशायर के लिए रॉयल लंदन कप के दौरान कमाल का परफॉर्मेंस कर हर किसी को चकित कर दिया है।
आपको बता दें कि रॉयल लंदन कप एक वनडे टूर्नामेंट हैं। इस टूर्नामेंट में चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी का गजब का करिश्मा दिखाया और 4 मैचों में 331 रन ठोक दिए।