भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा टीम में वापसी के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं, फिर चाहे वो काउंटी क्रिकेट में रन बनाना हो या घरेलू क्रिकेट में शतकों का अंबार लगाना हो, वो सेलेक्टर्स को लुभाने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में एक और शतक लगाकर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं बल्कि सेलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है।
पुजारा ने अपने 66वें प्रथम श्रेणी शतक के साथ एक बार फिर से इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के दौरान 21 अक्टूबर, 2024 को उन्होंने अपना 66वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया और सबसे अधिक प्रथम श्रेणी शतकों की सूची में दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया।
भारत के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दौर में बल्लेबाजी करते हुए 21,000 रन भी पूरे किए। पुजारा ने दिसंबर 2005 में सौराष्ट्र के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया और तब से वो टीम की आधारशिला बने हुए हैं। पुजारा का घरेलू करियर कई शानदार उपलब्धियों से भरा पड़ा है। वो कई मौकों पर सौराष्ट्र के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी का 2017-18 संस्करण भी शामिल है, जहां उन्होंने सिर्फ़ चार मैचों में 437 रन बनाए थे।