Cheteshwar Pujara Picks India England Test XI: चेतेश्वर पुजारा ने अपनी संयुक्त इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट XI चुनी जिसमें कई दिग्गजों को बाहर रखा गया। इस टीम में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जेम्स एंडरसन और एलिस्टर कुक जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं। पुजारा ने राहुल द्रविड़ और एलेक स्टीवर्ट को ओपनिंग जोड़ी बनाया, जबकि जो रूट, विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण को मिडिल ऑर्डर में रखा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ (जहां इंग्लैंड 2-1 से आगे है) के दौरान टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस वक्त इंग्लैंड में ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा हैं। इसी दौरान पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो द ड्राफ्ट में अपनी संयुक्त इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट XI (21वीं सदी) चुनी और जिसने सबका ध्यान खींचा।
पुजारा की टीम में सबसे बड़ा सरप्राइज था सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का न होना। साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टर कुक और जेम्स एंडरसन को भी जगह नहीं दी गई। पुजारा ने ओपनिंग के लिए इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट और भारत के राहुल द्रविड़ को चुना। स्टीवर्ट, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे, स्टीवर्ट ने 133 टेस्ट में 8,463 रन बनाए हैं, जबकि द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13,288 रन और 36 शतक जड़े।