टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले का लोहा मनवा चुके स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी समय से सुर्खियों बटोर रहे हैं। इंग्लैंड में खेली गई काउंटी क्रिकेट में उन्होंने जमकर धमाल मचाया और दिखाया कि वो टी-20 फॉर्मैट में भी तेज़ी से रन बना सकते हैं। अब उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है।
एक समय पुजारा को सिर्फ टेस्ट बल्लेबाज़ माना जाता था और कोई इस बात की वकालत नहीं करता था कि वो वनडे या टी-20 फॉर्मैट खेल सकते हैं लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे पुजारा ने सिर्फ 27 गेंदों में फिफ्टी लगाकर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है और दिखा दिया है कि वो एक अलग ही मिशन पर निकल पड़े हैं। नागालैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में पुजारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 27 गेंदों पर फिफ्टी लगाने के साथ ही 35 गेंद पर 62 रनों की आतिशी पारी खेल डाली।
इस मैच में पुजारा ने ओपनिंग की और अपने पार्टनर तरंग गोहेल के साथ सौराष्ट्र के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी।इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। पुजारा ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 9 चौके और 2 स्टाइलिश छक्के भी लगाए। पुजारा की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।