Advertisement
Advertisement
Advertisement

SMAT 2022 : पुजारा ने मचाया गदर, सिर्फ 27 गेंदों में लगा दी हाफ सेंचुरी

एकतरफ भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में कई भारतीय सितारे अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में चेतेश्वर पुजारा ने भी एक हाफ सेंचुरी लगा दी।

Advertisement
Cricket Image for SMAT 2022 : पुजारा ने मचाया गदर, सिर्फ 27 गेंदों में लगा दी हाफ सेंचुरी
Cricket Image for SMAT 2022 : पुजारा ने मचाया गदर, सिर्फ 27 गेंदों में लगा दी हाफ सेंचुरी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 15, 2022 • 01:12 PM

टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले का लोहा मनवा चुके स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी समय से सुर्खियों बटोर रहे हैं। इंग्लैंड में खेली गई काउंटी क्रिकेट में उन्होंने जमकर धमाल मचाया और दिखाया कि वो टी-20 फॉर्मैट में भी तेज़ी से रन बना सकते हैं। अब उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 15, 2022 • 01:12 PM

एक समय पुजारा को सिर्फ टेस्ट बल्लेबाज़ माना जाता था और कोई इस बात की वकालत नहीं करता था कि वो वनडे या टी-20 फॉर्मैट खेल सकते हैं लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे पुजारा ने सिर्फ 27 गेंदों में फिफ्टी लगाकर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है और दिखा दिया है कि वो एक अलग ही मिशन पर निकल पड़े हैं। नागालैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में पुजारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 27 गेंदों पर फिफ्टी लगाने के साथ ही 35 गेंद पर 62 रनों की आतिशी पारी खेल डाली।

Trending

इस मैच में पुजारा ने ओपनिंग की और अपने पार्टनर तरंग गोहेल के साथ सौराष्ट्र के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी।इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। पुजारा ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 9 चौके और 2 स्टाइलिश छक्के भी लगाए। पुजारा की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

कई फैंस तो केएल राहुल को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि राहुल से अच्छा तो पुजारा को ऑस्ट्रेलिया ले जाते क्योंकि पुजारा इस समय अलग ही अंदाज़ में खेल रहे हैं। हालांकि, ये देखन दिलचस्प होगा कि क्या पुजारा अपना ये प्रदर्शन आगे भी जारी रखते हैं और अगर ऐसा होता है तो क्या सेलेक्टर्स उन्हें टेस्ट के बाद वनडे फॉर्मैट में भी शामिल करने की सोचेंगे।

Advertisement

Advertisement