Cheteshwar Pujara scored a fifty for Sussex in the 2nd innings (Image Source: Twitter)
Derbyshire vs Sussex: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी की है। डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले में ससेक्स के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में पुजारा ने अर्धशतक जड़ा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा नाबाद 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे, 129 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने नौ चौके जड़े।
पुजारा इससे पहले पहली पारी में 15 गेंदों में 6 रन बनाकर ही आउट हो गए।
डर्बीशायर ने 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में पूरी ससेक्स की टीम पहली पारी में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 331 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद डर्बीशायर ने ससेक्स को फॉलोऑन दिया।