Advertisement

'जब पापा घर आएंगे, तो मैं उनको वहां किस करूंगी जहां उनके चोट लगी है', घर लौटने के बाद पुजारा ने शेयर किए अपनी बेटी के 'EMOTIONS'

भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के मैदान पर जो कारनामा किया अगर उसका श्रेय सिर्फ ऋषभ पंत को दिया जाए तो ये गलत होगा। गाबा के मैदान पर मिली जीत की नींव भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ चेतेश्वर पुजारा ने रखी। पुजारा

Advertisement
Cricket Image for 'जब पापा घर आएंगे, तो मैं उनको वहां किस करूंगी जहां उनके चोट लगी है', घर लौटने के
Cricket Image for 'जब पापा घर आएंगे, तो मैं उनको वहां किस करूंगी जहां उनके चोट लगी है', घर लौटने के (Image Credit : Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 21, 2021 • 12:46 PM

भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के मैदान पर जो कारनामा किया अगर उसका श्रेय सिर्फ ऋषभ पंत को दिया जाए तो ये गलत होगा। गाबा के मैदान पर मिली जीत की नींव भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ चेतेश्वर पुजारा ने रखी। पुजारा ने कंगारू गेंदबाजों द्वारा छोड़ी गई मिसाइलों से टकराने का माद्दा दिखाया। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 21, 2021 • 12:46 PM

एक के बाद एक कई बार कंगारू गेंदबाजों की गेंदों को हाथ, हेल्मेट और कंधे पर खाने के बाद भी पुजारा का हौंसला नहीं टूटा और वो 200 से भी ज्यादा गेंदें खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर ही आउट हुए। अब पुजारा ने घर पहुंचकर ये खुलासा किया है कि जब वो ब्रिसबेन के मैदान पर कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ देश के लिए लड़ रहे थे तब उनका परिवार और उनकी 2 साल की बेटी अदिति कैसा महसूस कर रही थी। 

Trending

पुजारा ने खुलासा करते हुए कहा कि मुझे गाबा में दर्द से घिरते देख, मेरी पत्नी ने खुद को टेलीविजन से दूर कर लिया था। वहीं, चेतेश्वर पुजारा की बेटी अदिति जिसे ये पता भी नहीं था कि उसके पिता क्रिकेट के मैदान पर कितनी बड़ी लड़ाई लड़ रहे थे और कितनी बार चोटिल होने के बाद भी डटे हुए थे, ये कह रही थी कि जब पापा घर आएंगे तो मैं उन्हें वहां किस करूंगी जहां उनके चोट लगी है, तो वो ठीक हो जाएंगे।”

पुजारा ने 'सबसे बड़ा टेस्ट' के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों द्वारा 11 बार चोटिल हुए। उनके शरीर पर शायद ही कोई स्थान बचा था जहां गेंद ना लगी हो। पुजारा का कहना है कि वह अपनी दर्द भरी उंगली और चोटिल कंधे के बाद से ज्यादा नहीं सो पाए थे। लेकिन टीम के जीतने के बाद वह सुकून महसूस कर रहे हैं।

पुजारा अपनी बेटी के घरेलू उपाय से बहुत खुश हैं। इस बारे में वो आगे कहते हैं कि “जब वह गिर जाती है, तो मैं उसे एक किस कर देता हूं और उसका मानना ​​है कि एक चुंबन हर घाव को ठीक कर सकता है, इसलिए उसने वही उपाय मेरे लिए भी तैयार रखा है।”

Advertisement

Advertisement