चेतेश्वर पुजारा बने गेंदबाज, इंग्लैंड की धरती पर बिखेरे लेग स्पिन के जलवे, देखें VIDEO
Sussex vs Leicestershire: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पुननिर्धारित पांचवा टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara Bowling) अब दोबारा काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां उन्होंने बुधवार...
Sussex vs Leicestershire: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पुननिर्धारित पांचवा टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara Bowling) अब दोबारा काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां उन्होंने बुधवार (13 जुलाई) को गेंदबाजी भी की। ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में लेग स्पिन गेंदबाजी की।
पुजारा ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट लिए 8 रन दिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में पुजारा को काफी कम गेंदबाजीस करते हुए देखा गया है। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की है। हालांकि अपने फर्स्ट क्लास करयिर में पुजारा ने 41.5 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं। ससेक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पुजारा की गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है।
Trending
इससे पहले पुजारा ने ससेक्स के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 46 रन की पारी खेली थी और उनकी टीम ने 588 रन का विशाल स्कोर बनाया।
An over of @cheteshwar1 bowling. pic.twitter.com/I4PdyeCxCx
— Sussex Cricket (@SussexCCC) July 13, 2022
आईपीएल 2022 में कोई खरीदार ना मिलने के बाद पुजारा ने काउंटी क्रिकेट का रुख किया था। ससेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट मैच से पहले पुजारा ने सात पारियों में 143 की औसत से दो दोहरे शतक और दो शतक (170*, 203, 109, 201*) जड़े। जिसकी बदौलत उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की।