चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय ()
नागपुर, 25 नवंबर | भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दोहरी शतकीय साझेदारी करते हुए रिकार्ड अपने नाम किया है। यह इस जोड़ी के बीच लगातार चौथी शतकीय साझेदारी है। इसी के साथ यह जोड़ी लगातार चार शतकीय साझेदारी करने वाली पांचवीं जोड़ी बन गई है।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस जोड़ी से पहले आस्ट्रेलिया के सैम लोक्सटन-नील हार्वे, भारत के संजय मांजरेकर- मोहम्मद अजहरुद्दीन, इंग्लैंड के मार्क बचर-मार्कस थ्रेस्कोथिक और पाकिस्तान के युनिस खान-मोहम्मद युसूफ हैं।