पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, बीच वर्ल्ड कप इंज़माम उल हक ने दिया चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा (Image Source: Google)
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट सेट-अप में दरारें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इसी बीच सोमवार को, पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने टूर्नामेंट के बीच में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Also Read: Live Score
इंजमाम-उल-हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को भेजा है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण उनका इस्तीफा देना तय माना जा रहा था लेकिन बीच वर्ल्ड कप के ये होना किसी ने भी नहीं उम्मीद की थी। इंज़माम के इस कदम से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर भी बुरा असर पड़ सकता है।