Chris Gayle Breaks Rahul Dravid Record, Scored Most runs after crossing the age of 40 in IPL (Image Source: BCCI)
42 साल के गेल ने इस पारी के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह 40 या उससे ज्यादा की उम्र में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी को मिलाकर उनके 480 रन हो गए हैं।
इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। राहुल ने 40 साल की उम्र पार करने के बाद आईपीएल में 471 रन बनाए थे। 466 रन के साथ इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट तीसरे नंबर पर काबिज हैं।