VIDEO : जालंधर पहुंचे क्रिस गेल, स्पोर्ट्स मार्केट और मोहल्ला क्लिनिक की जमकर तारीफ की
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल 31 जनवरी (मंगलवार) के दिन पंजाब के जालंधर शहर पहुंचे जहां उन्होंने जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट का दौरा किया और भगवंत मान सरकार के मोहल्ला क्लिनिक में भी पहुंचे।
वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मंगलवार (31 जनवरी) के दिन क्रिस गेल पंजाब के जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट में पहुंचे जहां उन्होंने जालंधर की शानदार स्पोर्ट्स मार्केट का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक की भी तारीफ की।
जब क्रिस गेल जालंधर की मशहूर स्पोर्ट्स मार्केट पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल भी वहां पहुंचे और उन्होंने गेल का शानदार स्वागत करके उनके साथ कई विषयों पर बात की। गेल ने ना सिर्फ जालंधर बल्कि पूरे पंजाब में खेलों के प्रसार के लिए अंगुराल से कई विषयों पर बात की। गेल के जालंधर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।
Trending
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मार्केट में से एक माना जाता है और इंटरनेशनल स्तर के कई खिलाड़ी जालंधर से ही अपने बैट बनवाते हैं और इंटरनेशनल स्तर पर उन बल्लों से खेलते हैं। क्रिस गेल भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने जालंधर से ही बैट लिया था और इंटरनेशनल स्तर पर उस बल्ले से उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए।
Cricketer Chris Gayle reached Jalandhar today where he was asked by a commoner about the leadership of CM Bhagwant Mann in Punjab & the establishment of Mohalla Clinics by the AAP Party. Listen to what Chris Gayle replied #ChrisGayle pic.twitter.com/ciTbjrlBiK
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 31, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गेल ने जालंधर पहुंचने के बाद खुद ये बात मानी की उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां के बने बल्लों से खेला और कई रिकॉर्ड भी बनाए। गेल से मुलाकात के दौरान विधायक शीतल अंगुराल ने गेल को बताया कि जालंधर में जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनाने जा रही है। गेल ने इसे एक अच्छा कदम बताया और ये भी कहा कि वो पहली बार जालंधर आए हैं और उन्हें यहां आकर काफी अच्छा महसूस हुआ है। इसके अलावा गेल को पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक का कॉन्सेप्ट भी काफी पसंद आया और उन्होंने इसके लिए मान सरकार की तारीफ भी की।