चोट के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं गेल, यूएई के खिलाफ खेलना संदिग्ध
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी चोट के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं। गेल को पीठ में दर्द की शिकायत है जिसके चलते उनका
नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी चोट के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं। गेल को पीठ में दर्द की शिकायत है जिसके चलते उनका रविवार को यूएई के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में खेलना संदिग्ध है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिली है। ऐसे में यूएई के खिलाफ वेस्टइंडीज का मुकाबला काफी अहम है। अगर वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम को बने रहना है तो यूएई को उसे बड़े अंतर से हराना होगा। पीठ में दर्द के चलते गेल ने टीम के अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया। वहीं वेस्टइंडीज के कोच स्टूअर्ट को उम्मीद है कि गेल मैच के पहले फिट हो जायेंगे। यही नहीं उन्होंने उम्मीद जतायी है कि गेल टीम के लिए पूरी सीरीज में उपलब्ध रहेंगे।
Trending
क्रिस गेल वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लीग मैच में 215 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।