क्रिस गेल ने PSL में धमाकेदार पारी खेल बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators ) को 9 विकेट से हरा दिया। क्वेटा भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन क्रिस...
लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators ) को 9 विकेट से हरा दिया। क्वेटा भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 40 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही यूनिवर्स बॉस गेल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गेल दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने पहले 10 पूर्ण सदस्य देशों में खेले गए टी-20 मैच में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।
Trending
भारत में 175 रन, इंग्लैंड नें नाबाद 151 रन, बांग्लादेश में नाबाद 146 रन, वेस्टइंडीज में नाबाद 122 रन, साउथ अफ्रीका में 117 रन, जिम्बाब्वे में नाबाद 109 रन, ऑस्ट्रेलिया में नाबाद 100 रन, श्रीलंका में नाबाद 75 रन, पाकिस्तान में 68 रन और न्यूजीलैंड में 67 रन उनका टॉप टी-20 स्कोर रहा है।
Chris Gayle is the first ever player with a 50+ knock in T20s in each of the first ten full-member countries.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 22, 2021
His highest score in:-
IND- 175
ENG - 151*
BAN - 146*
WI - 122*
SA - 117
ZIM - 109*
AUS - 100*
SL - 75*
PAK - 68 (today)
NZ - 67#PSL2021
इस मुकाबले के बाद गेल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वापस कैरेबियन लौटेंगे। वह लाहौर में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग मुकाबलों में क्वेटा की टीम के साथ जुड़ेंगे।
दुनिया की हर बड़ी लीग में खेलने वाले गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी हैं और उनके नाम 13691 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के और सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम ही है।