आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया था। क्रिस गेल 42 साल के हैं और उम्र के इस पड़ाव पर इस बात की तकरीबन ना के बराबर संभावना है कि क्रिस गेल को कोई फ्रेंचाईजी खरीदने में रूची दिखाती। लेकिन, इस बीच क्रिस गेल ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को हैरानी में डाल दिया है।
क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वर्कआउट करते हुए एक के बाद एक कई तस्वीर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही क्रिस गेल ने लिखा, 'IPL 2023 की तैयारियां कर रहा हूं।' क्रिस गेल द्वारा शेयर की गई स्टोरी को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
क्रिस गेल आईपीएल 2023 में खेलेंगे इस बात की कम संभावना है। ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि क्रिस गेल ने इस पोस्ट को मजाक में शेयर किया हो। वहीं अगर क्रिस गेल के आईपीएल करियर की बात करें तो 142 आईपीएल मैचों में इस दिग्गज बल्लेबाज ने 39.72 की धमाकेदार औसत के साथ 4965 रन बनाए हैं।
