इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कोहनी की सफल सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो शेयर किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दाहिनी कोहनी की चोट ने उन्हें परेशान किया जिसके चलते एंटीगुआ में पहले टेस्ट के दौरान बीच में ही मैच से वो बाहर हो गए और पूरी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। इसके अलावा वुड को तगड़ा झटका तब लगा जब इसी चोट से परेशान होने के कराण आईपीएल 2022 से भी उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा। मार्क वुड की रिप्लेसमेंट की जगह लखनऊ की टीम ने एंड्रयू टाई को जोड़ा है।
मार्क वुड ने अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके सर्जरी पूरी होने की बात बताते हुए अस्पताल से वीडियो और फोटो शेयर की है। वीडियो में मार्क वुड को मस्ती करते हुए देखा गया वहीं उन्हें कहते सुना गया, 'मैं अभी भी तेज गेंद फेंक सकता हूं। मैं बहुत दुखी हूं कि मैं इस साल आईपीएल नहीं खेल पा रहा हूं मैं एंडी फ्लावर को बहुत पसंद करता हूं।'
— Prabhat Sharma (@PrabS619) March 29, 2022
मार्क वुड ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'कौन कहता है अस्पताल के गाउन अच्छे नहीं होते ! मेरी बांह में अब और ज्यादा तकलीफ नहीं हैं! प्रोफेसर रोजर वैन रिट और मिस्टर अली नूरानी को और उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे पूरी तरह से सहज महसूस कराया।"