Advertisement

केएल राहुल बोले- 'मेरी मां ने मुझसे मेरी लाइफ के 26-27 साल झूठ बोला, दोस्त ने बताई सच्चाई'

टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल ने गौरव कपूर के फेमस शो Breakfast with Champions में शिरकत की। इस दौरान राहुल ने खुदसे जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए।

Advertisement
Breakfast with Champions KL Rahul says my mother is a big fan of shahrukh khan
Breakfast with Champions KL Rahul says my mother is a big fan of shahrukh khan (Breakfast with Champions KL Rahul)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 29, 2022 • 12:54 PM

KL Rahul Breakfast with Champions: टीम इंडिया के स्टाइलिश खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने शानदार खेल के दमपर करोड़ों फैंस बनाए हैं। केएल राहुल का अब तक का टीम इंडिया में सफर किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। टीम इंडिया से लगातार अंदर-बाहर होने के बाद अब जाकर लगभग उनकी जगह टीम में फिट हुई है। केएल राहुल ने फेमस होस्ट गौरव कपूर के शो Breakfast with Champions के शो में शिरकत की और अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 29, 2022 • 12:54 PM

केएल राहुल ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया, 'अभी कुछ साले पहले मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां ने मुझसे मेरी लाइफ के 26-27 साल झूठ बोला कि मेरा नाम कैसा पड़ा। उनकी तरफ से ये स्टोरी थी कि वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और 90 के दौर में शाहरुख खान की फिल्मों में उनका नाम राहुल होता था।'

Trending

केएल राहुल ने आगे कहा, 'मुझे मेरे दोस्त ने बताया जो काफी फिल्में देखता था और उसे बॉलीवुड का काफी ज्यादा ज्ञान था। उसने मुझसे कहा भाई शाहरुख खान का पहला केरेक्टर जिसमें उसका नाम राहुल था वो 1994 में उसकी फिल्म आई थी और तुम्हारा जन्म 1992 में हुआ है। तो इसका कोई सेंस नहीं बनता है कि शाहरुख खान की वजह से तुम्हारा नाम राहुल पड़ा।'

केएल राहुल बोले, 'दोस्त की बात सुनने के बाद मैंने गूगल किया और पाया कि मेरी मां ने मुझसे झूठ बोला था। मैं उनके पास गया और मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ मूवी से ही रिलेटेड कुछ था लेकिन अब किसे ही याद है और किसे ही परवाह। हालांकि, वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं।'

केएल राहुल ने बताया कि उनके पिता की तरफ से बताई गई स्टोरी पर उन्हें ज्यादा यकीन है। केएल राहुल ने कहा कि उनके पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे लेकिन उन्होंने गलती से सुनील गावस्कर के बेटे का नाम राहुल (रोहन गावस्कर) सुन लिया इसलिए उन्होंने मेरा नाम राहुल रख दिया।

यह भी पढ़ें: बालकनी वाला रूम चाहते थे सुरेश रैना? वीरेंद्र सहवाग ने बताया CSK ने क्यों नहीं खरीदा सुरेश रैना को

Advertisement

Advertisement